जबर्दस्त एक्शन से भरपूर अपनी आगामी फिल्म ‘सिघंम’ में ‘सिक्स पैक एब’ के लिये बॉलीवुड के ‘दंबग’ स्टार सलमान खान से प्रशंसा पाने वाले अजय देवगन ने कहा है कि ‘चुलबुल पांडे’ की बॉडी फिल्म उद्योग में सबसे शानदार है.
8 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक्शन फिल्मों की दुनिया में लौटने जा रहे अजय देवगन ने कहा कि सलमान खान से प्रशंसा पाकर वह बहुत फख्र महसूस कर रहे हैं.
देवगन ने कहा, ‘फिल्म उद्योग में सलमान की बॉडी सबसे शानदार है. हम दोनों बहुत अच्छे मित्र हैं और जब उन्होंने मेरे सिक्स पैक एब के लिये ट्वीट किया तब मैंने इसे प्रशंसा के रूप में लिया.’
इससे पहले सलमान देवगन की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘बाप रे बाप. अजय की बॉडी बहुत अच्छी लग रही है. बहुत अच्छा.’ अपनी फिल्म ‘गोलमाल’ के जरिये छा जाने वाले अजय अब शाहरुख और इमरान हाशमी के साथ ‘सिक्स पैक एब’ के क्लब में शामिल हो गये हैं.