scorecardresearch
 

सैफ अली खान पर मारपीट का केस, गिरफ्तारी संभव

अभिनेता सैफ अली खान मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. मुंबई पुलिस ने सैफ के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है. मामले में उनकी गिरफ्तारी भी मुमकिन है.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

अभिनेता सैफ अली खान मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. मुंबई पुलिस ने सैफ के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है. मामले में उनकी गिरफ्तारी भी मुमकिन है.

सैफ अली खान पर ताज होटल में मारपीट करने का आरोप लगा है. सैफ के साथ करीना कपूर भी मौजूद थीं.

सैफ़ पर एक व्यापारी को बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है. मामला बीती रात का है. होटल ताज़ के वसाबी रेस्टोरेंट में सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर अपने कुछ दोस्तों के साथ जापानी पकवानों का लुत्फ़ उठा रहे थे. जुहू का एक बिज़नेसमैन भी उसी रेस्तरां में अपने परिवार के साथ भोजन कर रहा था.

पुलिस के मुताबिक इकबाल नाम के व्‍यापारी ने सैफ़ की टेबल की ओर से आ रहे शोर-शराबे पर ऐतराज़ जताया और हल्ला-गुल्ला कम करने को कहा. इस पर सैफ़ को तैश आ गया. उन्होंने इकबाल की पिटाई कर दी. पुलिस का कहना है कि इकबाल की नाक पर गहरी चोट आई है और उनके नाक की हड्डी टूट गई है.

Advertisement

पुलिस ने सैफ के खिलाफ कोलाबा थाने में धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया है. बहरहाल, यह मामला आगे कौन-सा रंग लेता है, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा.

सहायक पुलिस आयुक्त इकबाल शेख ने कहा कि यह संज्ञेय अपराध है इसलिए सैफ की गिरफ्तारी निश्चित है लेकिन यह अपराध जमानती है. उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छोड़ सकती है और इसके लिए अदालत में जाने की जरूरत नहीं होगी.

हालांकि जमानत से पहले सैफ को समर्पण करना होगा और उन्हें गिरफ्तार करना जरूरी होगा. एसीपी ने कहा, ‘जिस धारा के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया है, वह जमानती है.’ कोलाबा थाने में मामले के फरियादी द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार घटना मंगलवार देर रात की है जब 41 वर्षीय सैफ अली खान अभिनेत्री करीना कपूर और अपने कुछ दोस्तों के साथ ताज होटल के वसाबी रेस्तरां में डिनर कर रहे थे.

फरियादी इकबाल शर्मा के अनुसार वह भी रेस्तरां में सैफ के पास वाली मेज पर अपने परिवार के साथ बैठे थे और इस दौरान सैफ और उनके दोस्त बहुत जोर जोर से बातचीत कर रहे थे. भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी व्यापारी इकबाल के अनुसार जब उसने सैफ और उनके दोस्तों द्वारा ऊंची आवाज में बात किए जाने पर ऐतराज जताया तो दोनों के बीच तीखी बहस हुई और सैफ के हमले से इकबाल के नाक से खून बहने लगा और उनकी नाक की हड्डी टूट गयी.

Advertisement

एसीपी शेख ने बताया कि शिकायती घटना के बाद जीटी अस्पताल गया और उसने देर रात के बाद करीब ढाई बजे पुलिस से शिकायत दर्ज की. उन्होंने कहा कि सैफ के बांद्रा स्थित निवास के लिए एक पुलिस दल रवाना किया गया लेकिन वह घर में मौजूद नहीं थे और उनका मोबाइल फोन भी बंद है. जब शेख से पूछा गया कि क्या सैफ अली खान फरार हैं तो उन्होंने कहा, ‘उनका पता नहीं चल रहा है.’

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि झगड़े में सैफ या इकबाल शर्मा की ओर से किसी महिला ने भाग लिया. क्या सैफ ने खुद ही फरियादी के साथ मारपीट की, इस बारे में पूछे जाने पर शेख ने कहा, ‘फरियादी ने यही कहा है. हम स्वतंत्र गवाहों के बयान दर्ज कर रहे हैं.’

सैफ घटना के समय अपनी प्रेमिका करीना, उनकी बहन करिश्मा, अभिनेता अरबाज खान की पत्नी मलाइका अरोड़ा खान, उनकी बहन अमृता अरोड़ा और कुछ अन्य पुरुष दोस्तों के साथ थे, जिनकी पहचान अभी नहीं हुई है. वहीं फरियादी इकबाल शर्मा अपनी पत्नी, मां, पिता और दो अन्य लोगों के साथ थे. शेख ने कहा कि आठ गवाहों के बयान दर्ज कर लिये गये हैं और तफ्तीश के दौरान सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रह हैं.

Advertisement
Advertisement