scorecardresearch
 

बड़ी बहन बन कर खुश है रोजः निकोल

हालीवुड स्टार निकोल किडमैन इन दिनों इस बात को लेकर खुश हैं कि उसकी 2 साल की बेटी संडे रोज इन दिनों बड़ी बहन की अपनी भूमिका में खुश है और छोटी बहन के साथ खेलने से उसे खुशी मिलती है. निकोल ने दूसरी बेटी को किराये की कोख से हासिल किया है.

Advertisement
X
निकोल किडमैन
निकोल किडमैन

हालीवुड स्टार निकोल किडमैन इन दिनों इस बात को लेकर खुश हैं कि उसकी 2 साल की बेटी संडे रोज इन दिनों बड़ी बहन की अपनी भूमिका में खुश है और छोटी बहन के साथ खेलने से उसे खुशी मिलती है. निकोल ने दूसरी बेटी को किराये की कोख से हासिल किया है.

43 वर्षीय अभिनेत्री और उनके पति कीथ अर्बन ने पिछले दिनों ही अपनी दूसरी बेटी फेथ मारग्रेट के जन्म की घोषणा की थी. अब निकोल इस बात से खुश है कि रोज बड़ी बहन के रूप में छोटी बच्ची का पूरा ध्यान रख रही है और उसके साथ खेलती भी है.

निकोल ने कहा, ‘रोज, फेथ को लेकर एकदम पागल है. हम सही मायने में चाहते थे कि रोज का कोई भाई बहन हो. अब हमारी दो बेटियां हैं और हम वास्तव में खुश हैं.’ इस दंपति ने दूसरे बच्चे के किराये की कोख से पैदा किए जाने की खबर को पूरी तरह गोपनीय रखा था.

निकोल ने फेथ मारग्रेट नाम इसलिए चुना क्योंकि इस दंपति को पूरा भरोसा (फेथ) था कि गर्भावस्था के दौरान सबकुछ ठीकठाक रहेगा और मारग्रेट किडमैन की दादी का नाम था.

Advertisement
Advertisement