scorecardresearch
 

रिहाना को पसंद हैं मजबूत पुरुष

पॉप गायिका रिहाना कहती हैं कि उनकी ऐसा मजबूत साथी पाने की ख्वाहिश है, जिसमें उनके नजदीक आने का साहस हो.

Advertisement
X
रिहाना
रिहाना

पॉप गायिका रिहाना कहती हैं कि उनकी ऐसा मजबूत साथी पाने की ख्वाहिश है, जिसमें उनके नजदीक आने का साहस हो.

उन्होंने कहा कि उन्हें डेट पर जाने के लिए ऐसे साथी का इंतजार है.

वेबसाइट 'शोबीजस्पाय डॉट कॉम' के मुताबिक रिहाना ने कहा, 'मैं डेट पर जाना पसंद करूंगी. क्या आपको ऐसा नहीं लगता. मैं एक महिला हूं. एक युवा व आकर्षक महिला और मुझे मजे करना अच्छा लगता है.'

उन्होंने कहा, 'किसी ने मुझसे इस संबंध में नहीं पूछा. मुझ पर विश्वास कीजिए। मुझे ऐसे पुरुष की तलाश है, जो मेरे नजदीक आ सके.'

इस बीच दावा किया जा रहा है कि रिहाना अपने पूर्व पुरुष मित्र क्रिस ब्राउन से विवाह करना चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement