सलमान खान अपने चाहने वालों के लिए वांटेड और दबंग के बाद रेडी लेकर आये हैं. सलमान की बहुचर्चित फिल्म ‘रेडी’ में वो सारे मसाले हैं जो एक फिल्म को हिट कराने के लिए होना चाहिए. मसलन, इसमें एक्शन है, रोमांस है और इनपर लगा है कॉमेडी का तड़का.
फिल्म रिलीज हो चुकी है और लोगों को यह पसंद भी आ रही है. सिनेमाघरों में लोगों की कतार इसकी गवाही दे रही है. अगर आप अपने वीक एंड को और भी रूमानी बनाना चाहते हैं तो सलमान की ‘रेडी’ का लुत्फ लेना नहीं भूलिए.
फिल्म की कहानी
हम आपको फिल्म के विषय में थोड़ा हिंट दे देते हैं. फिल्म का हीरो प्रेम (सलमान) और हीरोइन संजना (असिन ) दोनों ही बड़े घर की औलाद हैं. प्रेम का शौक है लोगों को उनके चाहने वालों से मिलवाना, चाहे किसी दुल्हन को (शादी से ठीक पहले) भगाकर उसके प्रेमी से ही क्यों ना मिलवाना हो. जबकि खुद प्रेम के पिता उसकी (प्रेम की) शादी करवाने के लिए परेशान हैं.
दूसरी ओर संजना के चाचाओं की नजर उसकी अकूत संपत्ति पर है और इसे पाने के लिए वो कई हथकंडे अपनाते हैं. संजना अपने चाचाओं से भागती हैं और इसी दरम्यान उसकी मुलाकात प्रेम से होती है और फिर दोनों में प्यार होता है.लेकिन, इन सारे सिक्वेंस को मिलाने के लिए निर्देशक ने जो फंडे अपनाये हैं वो काफी मजेदार है. कैरेक्टर ढीला है... समेत फिल्म के कई गाने तो पहले ही पॉपुलर हो चुके हैं और अब बारी है फिल्म के सुपरहिट होने की.
सलमान और असिन के अलावा आर्य बब्बर, परेश रावल, महेश मांजरेकर, अखिलेन्द्र मिश्रा, पुनीत इस्सर, मनोज जोशी, मनोज पाहवा और शरत सक्सेना इस फिल्म के कलाकार हैं.
फिल्म के निर्देशक
फिल्म रेडी के निर्देशक हैं अनीस बज्मी. अनीस ने डॉयलॉग राइटर के रूप में 1988 में फिल्म ‘हम फरिश्ते नहीं’ से करियर की शुरुआत की. इसके बाद डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्वर्ग’ के डॉयलॉग लिखे. लगभग दस फिल्मों में डॉयलॉग लिखने के बाद (इनमें फिल्म आंखें भी शामिल है) अनीस ने अजय देवगण और काजोल अभिनीत फिल्म हलचल (1995) से निर्देशन देना शुरू किया.
इसके बाद उन्होंने प्यार तो होना ही था (1998), दीवाने (2002), नो एंट्री (2005), सैंडविच ( 2006), वेलकम (2007), सिंग इज किंग (2008), नो प्रॉब्लम (2010) और थैंक यू (2011) जैसी फिल्मों का निर्देशन दिया.
असिन
मलयालम, तेलुगु और तमिल फिल्मों की सुपरहिट कलाकार असिन ने हिंदी फिल्मों में फिल्म ‘गजनी’ से पदार्पण किया था. इसके बाद उन्होंने सलमान खान के साथ ही ‘लंदन ड्रीम्स’ किया. इस साल असिन की कई फिल्में आने की संभावना है जिनमें ‘हाऊसफुल-2’ और ‘2 स्टेट्स’ प्रमुख हैं.
सलमान
सलमान खान की आने वाली फिल्मों के नाम ‘बॉडीगार्ड’, ‘बंदा ये बिंदास है’ और ‘एक था टाइगर’ हैं.