scorecardresearch
 

काफी बदल गया है भारतीय सिनेमाः बिपाशा बसु

बॉलीवुड की आकर्षक अभिनेत्री बिपाशा बसु का मानना है कि भारतीय सिनेमा ने शानदार विकास करने साथ पहुंच का दायरा भी व्यापक कर लिया है.

Advertisement
X
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

बॉलीवुड की आकर्षक अभिनेत्री बिपाशा बसु का मानना है कि भारतीय सिनेमा ने शानदार विकास करने साथ पहुंच का दायरा भी व्यापक कर लिया है.

फिल्म 'अजनबी' के साथ 2001 में करियर की शुरुआत करने वाली 33 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा कि लोग कलाकारों को अभिनय करते देखना पसंद करते हैं और उनका उत्साह बढ़ाते हैं.

बिपाशा ने कहा कि पिछले 11 सालों में फिल्म उद्योग काफी कुछ बदल गया है.

उन्होंने कहा, 'जब हम विदेश जाते हैं, तब हम देखते हैं कि लोग हमें अभिनय करते देखना कितना पसंद करते हैं. वे अपनी कुर्सियों से उठ कर हमारा उत्साह बढ़ाते हैं. हमारा नाम लेकर शोर मचाते हैं. भारतीय सिनेमा की पहुंच काफी अधिक है.'

बिपाशा ने कहा कि भारतीय सिनेमा में काफी बदलाव भी हुआ है, लेकिन मूल बात अभी वही है. हम गाना और नृत्य करना पसंद करते हैं.

बिपाशा ने अब तक करीब 50 फिल्मों में काम किया है, जिनमें राज, जिस्म, रेस, कॉरपोरेट और लम्हा काफी सराहा गया. वह अब हॉलीवुड की एक फिल्म 'सिंगुलरिटी' में भूमिका निभा रही हैं.

Advertisement

अंग्रेजों और मराठा के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में बिपाशा ने मराठा योद्धा तलुजा नाइक की भूमिका निभाई है. उनके साथ फिल्म में अभय देओल और जोश हार्टनेट भी हैं.

बिपाशा सात जून से शुरू होने वाले तीन दिवसीय 13वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) पुरस्कार समारोह में शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद वह सिंगुलरिटी के आखिरी शूटिंग के लिए लंदन चली जाएंगी। फिल्म सर्दियों में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement