scorecardresearch
 

रणबीर की अगली फिल्म ‘रॉकस्टार’ की पहली झलक जारी

बालीवुड कलाकार रणबीर कपूर की अगली फिल्म ‘राकस्टार’ की पहली झलक जारी कर दी गई है.

Advertisement
X
रॉकस्टार
रॉकस्टार

बॉलीवुड कलाकार रणबीर कपूर की अगली फिल्म ‘राकस्टार’ की पहली झलक जारी कर दी गई है.

इस फिल्म के ‘फर्स्ट लुक’ में रणबीर को कव्वाली वाली टोपी, लंबे बाल, दाढी और गिटार के साथ दिखाया गया है.

इस फिल्म में 28 वर्षीय रणबीर के साथ बालीवुड में पदार्पण कर रहीं नरगिस फाखरी दिखेंगी. रणबीर फिल्म में एक छोटे शहर के लड़के की भूमिका में हैं जिसका बड़े राकस्टार बनने का सपना है.

Advertisement
Advertisement