scorecardresearch
 

ऑस्कर तक अभी लंबी राह तय करनी है: रणबीर कपूर

फिल्म ‘बर्फी’ को ऑस्कर पुरस्कार में भारतीय प्रविष्टि के रूप में भेजे जाने से खुश फिल्म के मुख्य अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा कि यह पूरी टीम के प्रयास से ही संभव हो पाया.

Advertisement
X
रणबीर  कपूर
रणबीर कपूर

फिल्म ‘बर्फी’ को ऑस्कर पुरस्कार में भारतीय प्रविष्टि के रूप में भेजे जाने से खुश फिल्म के मुख्य अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा कि यह पूरी टीम के प्रयास से ही संभव हो पाया. हालांकि उनका मानना है कि अंतिम चरण तक पहुंचने के लिये अभी बहुत लंबी राह तय करनी है.

ऑस्‍कर में नामांकित हुई रणबीर की 'बर्फी'

उन्होंने कहा, ‘हम सब बहुत खुश हैं. यह पूरी टीम का प्रयास है. हमें इतना ज्यादा उत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अभी फिल्म सिर्फ भारत की ओर से प्रविष्टि बनी है.’

रणबीर-प्रियंका की 'बर्फी' की एक्सक्लूसिव तस्वीरें

रणबीर ने कहा, ‘हमें अभी अंतिम चरण तक पहुंचना है. अगर इसे आगे जाने की अनुमति मिलती है तो हम इसके लिये आमिर खान से सलाह लेंगे.’

अभी तक महबूब खान की ‘मदर इंडिया’, मीरा नायर की ‘सलाम बॉम्बे’ और आमिर खान की ‘लगान’ ही ऑस्कर नामांकन के अंतिम चरण तक पहुंच पायीं हैं.

Advertisement
Advertisement