scorecardresearch
 

राजेश खन्ना की 'आराधना' रही सबसे पसंदीदा

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की मौत के बाद उनकी फिल्मों में 'आराधना' एवं 'हाथी मेरे साथी' इंटरनेट पर सर्वाधिक लोकप्रिय रहीं. राजेश खन्ना का लम्बी बीमारी के बाद 18 जुलाई को निधन हो गया था.

Advertisement
X

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की मौत के बाद उनकी फिल्मों में 'आराधना' एवं 'हाथी मेरे साथी' इंटरनेट पर सर्वाधिक लोकप्रिय रहीं. राजेश खन्ना का लम्बी बीमारी के बाद 18 जुलाई को निधन हो गया था.

पिछले महीने जब राजेश खन्ना की खराब हालत की खबरें बाहर आईं तो इंटरनेट पर उनकी फिल्मों की धूम मच गई. इसमें भी 'आराधना' को लोगों ने सर्वाधिक पसंद किया जिससे राजेश खन्ना को स्टारडम मिला. वेबसाइट 'आईस्ट्रीम डॉट कॉम' के अनुसार इसके बाद 1971 में आई सुपर हिट फिल्म 'हाथी मेरे साथी' का स्थान रहा. 'जोरू का गुलाम' का तीसरा स्थान रहा.

राजेश खन्ना की शीर्ष दस सफल फिल्में :
1: आराधना
2: हाथी मेरे साथी
3: जोरू का गुलाम
4: आविष्कार
5: नमक हराम
6: अपना देश
7: मेरे जीवन साथी
8: सच्चा झूठा
9: दिल दौलत दुनिया
10: अमरदीप

Advertisement
Advertisement