scorecardresearch
 

पूर्णा जगन्नाथ के अनेकों रूप

आमिर खान की दिल्ली बेली  में वे सीधे लॉस एंजिलिस से आयात की गई हैं. 39 वर्षीया पूर्णा जगन्नाथ इसमें नजर आएंगी और शायद छा भी जाएंगी, यह तय है.

Advertisement
X

आमिर खान की दिल्ली बेली  में वे सीधे लॉस एंजिलिस से आयात की गई हैं. 39 वर्षीया पूर्णा जगन्नाथ इसमें नजर आएंगी और शायद छा भी जाएंगी, यह तय है.

वे इमरान खान की अपोजिट भूमिका में सुनीता का किरदार निभाएंगी. इसमें इमरान के साथ उनका चुंबन दृश्य भी है. इस भारतीय अभिनेत्री ने रॉयल पेन्स, द गेम और लव मंकी जैसे कई अमेरिकी टीवी शो में भी काम किया है.

ट्यूनीशिया में जन्मी पूर्णा कभी भारतीय विदेश सेवा में कार्यरत रह चुके अपने पिता के साथ पाकिस्तान, ब्राजील, अर्जेंटीना और आयरलैंड में भी रह चुकी हैं. यही नहीं, वे अपने खुद के ब्रांड की परामर्श कंपनी भी चलाती हैं जिसका नाम है काऊगर्ल्स ऐंड इंडियंस. और इसे ही कहते हैं हरफनमौला होना.

Advertisement
Advertisement