scorecardresearch
 

'जंजीर' के एक प्रमोशनल सॉंग में नजर आएंगे राम और प्रियंका

दिवगंत फिल्मकार प्रकाश मेहरा के बेटे अमित मेहरा का कहना है कि फिल्म 'जंजीर' के रिमेक के लिए प्रचार गीत तैयार किया जा रहा है. गीत में प्रियंका चोपड़ा और राम चरण तेजा नजर आएंगे.

Advertisement
X
राम चरण तेजा और प्रियंका चोपड़ा
राम चरण तेजा और प्रियंका चोपड़ा

दिवगंत फिल्मकार प्रकाश मेहरा के बेटे अमित मेहरा का कहना है कि फिल्म 'जंजीर' के रिमेक के लिए प्रचार गीत तैयार किया जा रहा है. गीत में प्रियंका चोपड़ा और राम चरण तेजा नजर आएंगे.

अब प्रियंका चोपड़ा बन गई गायिका...

फिल्म के निर्माता अमित ने कहा, 'हां, हमने फिल्म में एक प्रचार गीत लिया है, जिसे जनवरी 2013 में फिल्माया जाएगा. यह एक विशेष गीत हैं, जिसमें प्रियंका और राम चरण नजर आएंगे. लेकिन मैं आपको स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम इसमें मूल फिल्म का कोई गीत नहीं मिला रहे हैं. यह पूरी तरह से नया होगा.'

प्रियंका चोपड़ा और उनके co-stars

अपूर्वा लाखिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में राम चरण तेजा वही भूमिका निभा रहे हैं, जिसे मूल संस्करण में अमिताभ बच्चन ने निभाया था. वहीं प्रियंका फिल्म में जया बच्चन द्वारा निभाई गई भूमिका निभाएंगी.

प्रियंका चोपड़ा से हो गया Oooopss...

वर्ष 1973 में आई मूल 'जंजीर' का निर्देशन और निर्माण प्रकाश मेहरा ने किया था. फिल्म को मिली अद्भुत सफलता ने अमिताभ को स्टार कलाकारों की श्रेणी में ला दिया था.

Advertisement
Advertisement