इस वर्ष होने वाले अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह में प्रियंका चोपड़ा सदाबहार अभिनेत्री रेखा के गीतों पर प्रस्तुति देकर उन्हें भेंट देंगी, तो शाहिद कपूर पुराने दक्षिण भारतीय गीतों पर ठुमके लगाते नजर आएंगे.
प्रियंका ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, 'इस वर्ष मैं एक अभिनय कर रही हूं, जो रेखाजी को भेंट होगा. मैं उन्हें बहुत पसंद और सम्मान करती हूं.' पिछले वर्ष टोरंटो में हुए आईफा समारोह के दौरान प्रियंका ने अपनी प्रस्तुति से गायिका आशा भोंसले को भेंट दी थी. उन्होंने अपनी जोरदार प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया था. समारोह में रेखा को भारतीय सिनेमा में अपनी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा.
दूसरी ओर फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' में प्रियंका के सह-अभिनेता शाहिद दक्षिण भारतीय फिल्मों के पुराने गीतों पर ठुमके लगाते नजर आएंगे. शाहिद ने बताया, 'मैं 'तेरी मेरी कहानी' के कुछ गीतों पर प्रस्तुति दूंगा. इस बार कमल हसन सहित दक्षिण फिल्मों के कई अभिनेता आईफा पुरस्कार समारोह में पहुंचेंगे. हम पुराने दक्षिण भारतीय गीतों पर भी प्रस्तुति देंगे.' आईफा समारोहा का आयोजन 7-9 जून तक सिंगापुर में होना है.