फिल्मकार किरण राव का कहना है कि उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘धोबी घाट’ के लिए अभिनेता प्रतीक बब्बर का चयन बिल्कुल सटीक था.
प्रतीक दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं. वह वर्ष 2008 में फिल्म ‘जानू तू. या जाने ना’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनकी भूमिका छोटी थी लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से सभी का ध्यान खींचा. अब वह फिल्म ‘धोबी घाट’ में ‘मुन्ना’ का किरदार का निभा रहे हैं. यह फिल्म अगले वर्ष 21 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है.
किरण का कहना है कि उन्होंने ‘जानू तू..’ की स्क्रीनिंग के मौके पर प्रतीक को अपनी फिल्म में लेने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘‘प्रतीक का ऑडिशन बेहतरीन था.’’ किरण की फिल्म में उनके अभिनेता पति आमिर खान भी नजर आएंगे.