संजय दत्त ने पूरा किया सुनील दत्त का अधूरा सपना. सुनील दत्त का सपना था कि वो अपने बेटे संजय दत्त को बचपन में रोल्स रायस की सवारी करवाएं. पिता को वो सपना संजय ने पूरा किया. घर में जुड़वा बच्चों के आते ही संजय ने बीवी मान्यता को तोहफें मे दी साढ़े तीन करोड़ की रोल्स रायस कार.