अभिनेत्री से निर्देशिका बनीं पूजा भट्ट अपनी फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ का रिमेक बनाना चाहती हैं, जिसमें वे अपनी बहन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को मुख्य भूमिकाओं में लेना चाहती हैं.
वर्ष 1991 की फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ को महेश भट्ट ने निर्देशित किया था और फिल्म में पूजा भट्ट और आमिर खान थे.
पूजा ने कहा, ‘मैं फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ का रिमेक आलिया और रणबीर कपूर के साथ बनाना चाहती हूं. मुझे लगता है कि इस फिल्म में यदि कोई मेरी जगह ले सकता है तो वह आलिया ही हैं और इसी तरह आमिर की भूमिका के लिए मुझे लगता है कि रणबीर ही सही हैं.’
फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ में पूजा ने एक अमीर जहाज उद्योगपति- अनुपम खेर की बेटी की भूमिका निभाई थी जबकि आमिर ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी.
इस बीच आलिया करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में प्रवेश कर रही हैं.
इस फिल्म में आलिया के साथ नवोदित अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्देशक डेविड धवन के पुत्र वरुण धवन होंगे. फिल्म के निर्माता करण जौहर और सहनिर्माता शाहरुख खान हैं. फिल्म 19 अक्तूबर को रिलीज होगी.
फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का पहला ट्रेलर देखकर ही पूजा ने आलिया को अपनी फिल्म के लिए चुना.
पूजा ने कहा, ‘वह बेहतरीन हैं. हमें खुशी है कि उसकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ है. हमने इस फिल्म का ट्रेलर भी देखा है, वह अद्भुत है. इसमें आलिया गजब की लग रही हैं.’