scorecardresearch
 

ब्रांड प्रमोशन पर मुकदमे में उलझी पेरिस हिल्टन

अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने इटली स्थित एक अंडरगारमेंट्स बनाने वाली कंपनी के मालिकों पर मुकदमा दायर किया है. उनका आरोप है कि उस कंपनी ने करार करने के बावजूद यूरोप में उनके ब्रांड को प्रोमोट नहीं किया.

Advertisement
X
पेरिस हिल्टन
पेरिस हिल्टन

अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने इटली स्थित एक अंडरगारमेंट्स बनाने वाली कंपनी के मालिकों पर मुकदमा दायर किया है. उनका आरोप है कि उस कंपनी ने करार करने के बावजूद यूरोप में उनके ब्रांड को प्रोमोट नहीं किया.

न्यूयॉर्क पोस्ट की ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, हिल्टन ने अपने डिजाइन किए हुए पाजामा, स्विम सूट और अंडरगारमेंट्स को प्रोमोट करने के लिए पिछले साल ‘ल बोनटास’ के साथ पांच साल के लिए करार किया था. मगर उनके ब्रांड का प्रोमोशन नहीं होने के कारण करार टूट गया.

हाल ही में मैनहाटन में दायर मुकदमे के अनुसार हिल्टन ने 15 लाख डॉलर के जुर्माने का दावा किया है. वहीं ‘ल बोनटास’ के कानूनी दल का कहना है कि हिल्टन ने उनके पास स्वीकृति के लिए भेजे गए अंडरगारमेंट्स के डिजाइन पर ध्यान नहीं दिया.

Advertisement
Advertisement