scorecardresearch
 

समय से काफी आगे थी मूल ‘अग्निपथ’: संजय दत्त

अग्निपथ की रीमेक में वीलेन बने संजय दत्त का मानना है कि अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ अपने समय के काफी आगे की थी, भले ही दर्शकों ने उसे ज्यादा नहीं सराहा हो.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

अग्निपथ की रीमेक में वीलेन बने संजय दत्त का मानना है कि अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ अपने समय के काफी आगे की थी, भले ही दर्शकों ने उसे ज्यादा नहीं सराहा हो.

अमिताभ अभिनीत उस फिल्म का निर्देशन मुकुल आनंद ने किया था, जिसमें बिग बी ने विजय दीनानाथ चौहान की भूमिका निभाई थी. विलेन की भूमिका में डैनी डेंजोरप्पा थे जबकि नारियल विक्रेता कृष्णनन अय्यर एमए की भूमिका मिथुन चक्रवर्ती ने निभाई थी.

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर सकी थी लेकिन बच्चन की भूमिका खूब सराही गई थी.

फिल्म निर्माता यश जौहर के बेटे करण ने इसी नाम से नयी फिल्म बनाई है जिसमें रीतिक रोशन, दत्त और प्रियंका चोपड़ा भी हैं.

संजय ने कहा, ‘मुझे मूल फिल्म पसंद आई थी और दर्शक के रूप में मुझे यह हिट फिल्म लगी. मुझे लगता है कि यह फिल्म अपने समय से काफी आगे थी. मुकुल एक मेधावी निर्देशक हैं. उनका विजन समय से काफी आगे का था.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने मूल फिल्म कई बार देखी है. मैंने अमितजी, डैनी और मिथुन दा के संवादों को जीवंत रूप से महसूस किया.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि नई फिल्म की भी वही कहानी है. वही विजय दीनानाथ चौहान, वही कंचा. वही बदला लेने की कहानी, जिसमें विजय मंडवा आता है. यह बदला लेने की कहानी है लेकिन जमीन से जुड़े किरदार हैं. धोती, कुर्ती और कोल्हापुर जूते चप्पल.

यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement