आयकर विभाग को अभिनेत्री कैटरीन कैफ के खिलाफ आयकर की चोरी का कोई सबूत नहीं मिला है. विज्ञापनों, विदेशी असाइनमेंटों और मेहमान कलाकार के तौर पर काम करने से होने वाली आय पर संदिग्ध कर चोरी के लिए आयकर विभाग ने कैटरीना कैफ के घर सोमवार को छापेमारी की थी.
आयकर विभाग ने ब्रांड के प्रचार-प्रसार, विदेशों में मिलने वाले असाइनमेंट और निजी प्रदर्शनों में कर चोरी की गहरी छानबीन की. कैटरीना के उपनगरीय बांद्रा इलाके के गुलदेव सागर इमारत की सातवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में छापेमारी की गई थी.
कैटरीना के अलावा प्रियंका चोपड़ा के घर, प्रियंका चोपड़ा के सचिव चांद मिश्रा के घर, फोटोग्राफर अतुल कासबेकर के आवास व ऑफिस पर छापा मारा गया था. जबकि रेशमा शेट्टी की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘मैट्रिक्स’ में भी छापा मारा गया था क्योंकि इसमें प्रबंधक के तौर पर काम करने वाली संध्या कटरीना के लिए भी प्रबंधन का जिम्मा संभालती हैं.
छापे के बाद जब खबरों में यह आया कि कैटरीना के पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपति पाई गई है तो कैटरीना के चाटर्ड एकाउंटेड की तरफ से एक बयान जारी किया गया.
इस बयान में कहा गया, ‘कैटरीना कैफ के आवास पर आयकर विभाग की तरफ से छानबीन की गई. इसके बाद मीडिया में आई उस तरह की खबरों से कैटरीना को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा जिनमें कहा गया कि कैटरीना ने आय से अधिक संपति के स्त्रोत का खुलासा किया है जिसकी कीमत करोड़ों में है. इस तरह की कोई बात नहीं है और न ही उन्होंने इस तरह की किसी संपति का खुलासा किया है. कैटरीना आयकर विभाग के साथ पूरी तरह सहयोग कर रही हैं.’