scorecardresearch
 

यशराज एवं एडीएफ विवाद पर काजोल की चुप्पी

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की पत्नी अभिनेत्री काजोल ने अजय देवगन फिल्म्स (एडीएफ) द्वारा कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) में यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के खिलाफ मामला ले जाने पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

Advertisement
X
काजोल
काजोल

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की पत्नी अभिनेत्री काजोल ने अजय देवगन फिल्म्स (एडीएफ) द्वारा कंपिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) में यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के खिलाफ मामला ले जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

काजोल ने मंगलवार को डिज्नी प्रिसेंस एकाडमी के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, ‘मैं इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी.’

एडीएफ ने वाईआरएफ पर एकाधिकारवादी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाया. एडीएफ का कहना है कि वाईएआरएफ अपनी प्रभावी स्थिति का इस्तेमाल कर 13 नवम्बर को प्रदर्शित होने वाली अपनी फिल्म ‘जब तक हैं जान’ के लिए वितरकों से अधिक से अधिक सिनेमाहाल मुहैया कराने को कहा है.

एडीएफ बैनर तले निर्मित ‘सन ऑफ सरदार’ भी दीवाली के दिन यानी 13 नवम्बर को प्रदर्शित होगी.

काजोल के न सिर्फ वाईआरएफ से बल्कि ‘जब तक हैं जान’ के नायक शाहरुख खान से भी अच्छे रिश्ते हैं.

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा क्या वह इस लड़ाई के बीच में फंस गई हैं तो काजोल ने कहा, ‘फिर से, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करने जा रही हूं. मैं यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई हूं.’

Advertisement

सीसीआई द्वारा याचिका खारिज करने के बाद अजय देवगन फिल्म्स ने प्रतिस्पर्धा अपील प्राधिकरण की शरण ली है.

Advertisement
Advertisement