scorecardresearch
 

...और बच्चे चाहती हैं हॉलीवुड अदाकारा किडमैन

हॉलीवुड की दिलकश अदाकार निकोल किडमैन और बच्चों के लिए गंभीरतापूर्वक विचार कर रही हैं. उन्हें लगता है कि मातृत्व के कारण उन्हें कैरियर में और अधिक मदद मिली है.

Advertisement
X
NICOLE KIDMAN
NICOLE KIDMAN

हॉलीवुड की दिलकश अदाकार निकोल किडमैन और बच्चों के लिए गंभीरतापूर्वक विचार कर रही हैं. उन्हें लगता है कि मातृत्व के कारण उन्हें कैरियर में और अधिक मदद मिली है.

मेट्रो ऑनलाइन के मुताबिक, दिसंबर में अपने पति कीथ अरबन के दूसरे बच्चे की मां बनी 43 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा है कि मां बनने के कारण उन्होंने हाल ही में ‘रेबीट होल’ में शानदार भूमिका अदा की जिसके लिए उन्हें आस्कर के लिए नामित किया गया था.

किडमैन ने कहा कि मैं और बच्चा चाहती हूं. फिल्म में काम करने के लिए भावनात्मक लगाव जरूरी है और बच्चों के बिना मैं यह काम नहीं कर सकती हूं.

Advertisement
Advertisement