scorecardresearch
 

मलाइका को फैशन की बहुत अच्‍छी समझ है: रिक रॉय

फैशन डिजाइनर रिक रॉय का कहना है कि भारतीय युवा बॉलीवुड से नहीं, बल्कि वैश्विक फैशन से प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि मलाइका अरोड़ा उनकी प्रेरणास्रोत एवं संरक्षक हैं. रॉय बॉलीवुड में सोनम कपूर, इमरान हाशमी और चित्रांगदा सिंह जैसे कलाकारों के कपड़े डिजाइन करते हैं.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा खान
मलाइका अरोड़ा खान

फैशन डिजाइनर रिक रॉय का कहना है कि भारतीय युवा बॉलीवुड से नहीं, बल्कि वैश्विक फैशन से प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि मलाइका अरोड़ा उनकी प्रेरणास्रोत एवं संरक्षक हैं. रॉय बॉलीवुड में सोनम कपूर, इमरान हाशमी और चित्रांगदा सिंह जैसे कलाकारों के कपड़े डिजाइन करते हैं.

रॉय ने बताया, 'मैं नहीं समझता कि बॉलीवुड युवाओं के लिए पूरी तरह से फैशन के रुझान तय करता है. वह उन्हें कुछ हद तक प्रभावित करता है क्योंकि हम फिल्म से प्रभावित देश हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि आम आदमी की फैशन की दुनिया तक पहुंच नहीं थी, इसलिए लोग क्या देखना चाहते थे, उस पर फिल्मों और फिल्मी कलाकारों का बहुत बड़ा प्रभाव था.'

उन्होंने कहा, 'अब हमारी पहुंच उस समय से कहीं अधिक है. अपनी स्टाइल के चयन का दायरा बढ़ गया है. अब विश्व फैशन परिदृश्य युवाओं के लिए फैशन का रुझान तय करता है.' साथ ही रॉय का कहना है कि अभिनेत्री मलाइका उनकी प्रेरणास्रोत हैं.

उन्होंने कहा, 'मलाइका के लिए जो पहली बात मेरे दिमाग में आती है, वह यह है कि वह मेरी सलाहकार और प्रेरणा हैं. वह पूर्णता को महत्व देती हैं और यही एक बात है, जो मैंने उनसे सीखी है. मैं काम करते वक्त इसी बात को दिमाग में रखता हूं.

Advertisement

रॉय फिल्मों में भूमिकाओं के हिसाब से कलाकारों के कपड़े की डिजाइन तय करते हैं. उन्होंने हाल ही में 'जन्नत 2' में काम किया. फिल्म 'प्लेयर्स' में सोनम कपूर और 'अनारकली डिस्को चली' गीत में मलाइका के लिए कपड़े डिजाइन किया.

फिल्म में काम करते वक्त एक फैशन डिजाइनर के लिए जरूरी आजादी के बारे में बात करते हुए रॉय ने बताया, 'कोई भी फिल्म कपड़े दिखाने के लिए नहीं बनती है. यह किसी भी चरित्र को दिखाती है. इसलिए पटकथा पढ़ना जरूरी है.'

Advertisement
Advertisement