scorecardresearch
 

‘मधुशाला’ होगी लोकप्रिय, असमंजस में बिग बी

जाने माने कवि और अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की ‘मधुशाला’ की अपनी आवाज में रिकार्डिंग कर रहे सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्हें पक्का नहीं पता कि कविताएं आज के युवाओं के लिए प्रासंगिक हैं या नहीं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

जाने माने कवि और अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की ‘मधुशाला’ की अपनी आवाज में रिकार्डिंग कर रहे सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्हें पक्का नहीं पता कि कविताएं आज के युवाओं के लिए प्रासंगिक हैं या नहीं.

69 वर्षीय बच्चन अपने पिता की कविताओ को लोकप्रिय बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं लेकिन स्वयं इस बात को लेकिन निश्चित नहीं हैं कि क्या ये रचनाएं मौजूदा पीढ़ी को पंसद आयेंगी.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘जब मैं स्टूडियो में खाली बैठा था तो मुझे लगा कि मेरे पिता का दर्शन और शब्द कौन सुनना चाहेगा? यदि ऐसे ऐसे किसी आर्थिक मूल्य के लिहाज से तैयार करने के तौर पर देखा जायेगा तो मुझे बेहद पीड़ा होगा. यह एक ऐसी बात है जो आज के युवाओं के लिहाज से अप्रासंगिक लगती है.’

Advertisement
Advertisement