लम्बे समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को आम बेहद पसंद हैं और उन्होंने विदेश में रहने के दौरान स्थानीय आम की कमी महसूस की.
माधुरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मुम्बई में आम का मौसम चल रहा है. भूल गई थी कि हापोसा आम कितना अच्छा है.' अमेरिका के सर्जन श्रीराम नेने से शादी के बाद 44 वर्षीय अभिनेत्री भारत से चली गई थी और उन्होंने विदेश में स्थानीय आमों के स्वाद की खासी कमी महसूस की. अब वह अपने पति और दो बच्चों के साथ मुम्बई लौट आई हैं.
माधुरी बॉलीवुड की दो फिल्में 'डेढ़ इश्किया' और गुलाब गंज' के लिए अपनी सहमति भी दे चुकी हैं. विशाल भारद्वाज की 'डेढ़ इश्किया' 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'इश्किया' की सिक्वल है. इस फिल्म में विद्या बालन मुख्य किरदार में नजर आई थी. वहीं अनुभव सिन्हा की 'गुलाब गंज' में माधुरी महिला गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगी.