scorecardresearch
 

रीयलिटी शो से परदे पर लौट सकती हैं लिंडसे लोहान

निजी समस्याओं की वजह से हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा लिंडसे लोहान हॉलीवुड की रंगीन दुनिया से काफी दिनों से दूर थीं, लेकिन अब वह चर्चित रीयलिटी शो ‘डांसिंग विद द स्टार्स’ से वापसी करने की सोच रही हैं.

Advertisement
X

निजी समस्याओं की वजह से हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा लिंडसे लोहान हॉलीवुड की रंगीन दुनिया से काफी दिनों से दूर थीं, लेकिन अब वह चर्चित रीयलिटी शो ‘डांसिंग विद द स्टार्स’ से वापसी करने की सोच रही हैं.

एक खबर के मुताबिक, 24 वर्षीय लिंडसे अगले सीजन के शो से फिर से परदे पर वापसी करने की योजना बना रही हैं.

लिंडसे से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘लिंडसे ने शो से जुड़े हुए लोगों से बातचीत की है. वह अपनी वापसी को लेकर काफी उत्साहित महसूस कर रही हैं.’ हॉलीवुड की यह चर्चित अदाकारा मादक द्रव्यों के सेवन के कारण पहले ही विवादों का सामना कर रही है.

Advertisement
Advertisement