scorecardresearch
 

यश चोपड़ा के निधन पर किसने क्‍या कहा...

दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक व पटकथा लेखक यश चोपड़ा का निधन सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि संपूर्ण कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. शोक की इस घड़ी में जानिए किसने क्‍या कहा...

Advertisement
X
यश चोपड़ा
यश चोपड़ा

दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक व पटकथा लेखक यश चोपड़ा का निधन सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि संपूर्ण कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. शोक की इस घड़ी में जानिए किसने क्‍या कहा:

यश चोपड़ा के 'रोमांस' का जादू

चोपड़ा की साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘मशाल’ में मुख्य भूमिका निभा चुके प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार ने ‘ट्वीट’ किया, ‘हिलाकर रख देने वाला, यकीन करना मुश्किल. यश एक दोस्त और भाई से कहीं बढ़कर थे. मैं स्तब्ध हूं और अपना दुख जाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.’

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने उन्हें हंसमुख एवं सहृदय व्यक्तित्व वाले एक भाई के तौर पर याद किया. लता ने लिखा, ‘यश चोपड़ा मेरे भाई की तरह थे. उनके फिल्म-निर्माण का तरीका काफी अलग था और संगीत के नजरिए से भी उनकी फिल्में हिट होती थीं. उनके फिल्मों के संगीत का जादू कभी फीका नहीं पड़ा. हंसमुख एवं सहृदय व्यक्तित्व था उनका. मैंने आखिरी दफा उनसे उनके जन्मदिन के मौके पर बात की थी और उसके बाद वह बीमार हो गए. मैंने सोचा कि वह ठीक हो जाएंगे.’

Advertisement

शाहरुख खान को दिया गया वो आखिरी इंटरव्यू

माधुरी दीक्षित ने लिखा, ‘अभी-अभी खबर मिली कि यशजी नहीं रहे. वह सिनेमा के दिग्गजों में से एक थे. उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं. हमें उनकी कमी हमेशा खलेगी.

तस्वीरों में जानिए यश चोपड़ा को

'वीर जारा’ फिल्म में चोपड़ा के साथ काम कर चुकीं अदाकारा प्रीटी जिंटा ने ‘ट्वीट’ किया, ‘यश अंकल हमें आपकी कमी हमेशा महसूस होगी. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें.’

फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा, ‘आजादी के बाद भारतीय सिनेमा में यश चोपड़ा का योगदान अहम रहा है. अपनी आखिरी फिल्म ‘जब तक है जान’ में उन्होंने अपना सब कुछ दे दिया. वह काफी सक्रिय व्यक्ति थे.’

शबाना आजमी ने कहा, ‘यशजी, आप कैसे जा सकते हैं ? आपके 80वें जन्मदिन पर हमने कामना की थी कि आप 80 और फिल्में बनाएं. यह दिल तोड़ देने वाली बात है.’

अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं सदमे में हूं और स्तब्ध हूं, खबर पर यकीन नहीं कर सकता, प्यार को अमर कर देने वाले शख्स चोपड़ा नहीं रहे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं.’

महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘ट्वीट’ किया, ‘यश चोपड़ा नहीं रहे. अब से तकरीबन एक घंटा पहले.’

चोपड़ा के साथ ‘चांदनी’ और ‘लम्हे’ में काम करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी ने ‘ट्वीट’ किया, ‘यशजी के निधन की खबर से गहरे शोक में हूं. जब कभी हम मिलते थे तो वह गर्मजोशी और स्नेह से भरे शख्स नजर आते थे. उनकी कमी हमेशा खलेगी.’

Advertisement

कुछ ही दिनों पहले अपनी बेटी को खो देने वाली मशहूर गायिका आशा भोसले ने कहा, ‘जब मैं अपनी बेटी को खो देने के गम से उबर ही रही हूं मेरे भाई यश चोपड़ा भाईसाब मुझे छोड़कर चले गए हैं.’

तस्‍वीरों में देखें यश चोपड़ा का आखिरी इंटरव्यू

कैलाश खेर: इंसानियत की मिसाल बुझ गई.
मनमोहन सिंह: भारतीय सिनेमा के आइकॉन थे यश चोपड़ा.
अंबिका सोनी: यश चोपड़ा की फिल्‍मों ने पीढि़यों को जोड़ा.

हिट रोमांटिक फिल्‍मों का दूसरा नाम यश चोपड़ा

नरेंद्र मोदी: फिल्‍म जगत को यश चोपड़ा की कमी खलेगी.
नीतीश कुमार: यश चोपड़ा के निधन से सिनेमा जगत को भारी हानि हुई है.

Advertisement
Advertisement