scorecardresearch
 

सिनेमा से ब्रेक का काफी आनंद उठाया: करिश्मा

शादी के बाद फिल्मों से दूर हुई अभिनेत्री करिश्मा कपूर का कहना है कि कार्यों के आधार पर अपनी प्राथमिकताओं का सही निर्धारण करना चाहिए.

Advertisement
X
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर

शादी के बाद फिल्मों से दूर हुई अभिनेत्री करिश्मा कपूर का कहना है कि कार्यों के आधार पर अपनी प्राथमिकताओं का सही निर्धारण करना चाहिए.

नौ वर्षों बाद फिल्मों में वापसी कर रही करिश्मा ने बताया, 'मैंने बीच में काफी ब्रेक लिया, जिसका मैंने वास्तव में आनंद उठाया. परिवार और बच्चों की देखभाल मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह हमेशा से मेरी पहली प्राथमिकता है.'

मैकडोनाल्ड्स स्पंजबोब हैप्पी मिल के लांच के मौके पर 37 वर्षीय करिश्मा ने कहा, 'अब मेरी बेटी बड़ी हो गई है और उसने स्कूल जाना शुरू कर दिया है, इसलिए मुझे समय मिल जाता है. यदि आप संयम और प्राथमिकता के आधार पर कार्य करते हैं, तो वह काम करने के लिए सही और आपको सक्रिय रखता है.'

करिश्मा 2003 में दिल्ली के रहने वाले व्यापारी संजय कपूर से शादी के बाद फिल्म जगत से गायब हो गई थीं. उनके दो बच्चे हैं, बेटी का नाम समैरा और बेटे का नाम कीआन है. वे विक्रम भट्ट की 3डी फिल्म 'डेंजर्स इश्क' से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.

Advertisement

फिल्म में करिश्मा सुपरमॉडल के किरदार में नजर आएंगी. वहीं मई में रिलीज हो रही इस फिल्म में मॉडल से अभिनेता बने रजनीश दुग्गल भी प्रमुख किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement