scorecardresearch
 

आइटम नंबर से दूर रहकर खुश हैं कंगना

टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी पर फिल्माया गया 'मिले ना मिले हम' का आइटम गीत खूब धूम मचा रहा है, वहीं इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री कंगना रानाउत को आइटम गीतों से खुद के दूर रहने पर कोई अफसोस नहीं है.

Advertisement
X
कंगना रानाउत
कंगना रानाउत

टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी पर फिल्माया गया 'मिले ना मिले हम' का आइटम गीत खूब धूम मचा रहा है, वहीं इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री कंगना रानाउत को आइटम गीतों से खुद के दूर रहने पर कोई अफसोस नहीं है.

कंगना कहती हैं, 'मेरे पास कई आइटम नंबर्स के प्रस्ताव आते रहे हैं, मैं लोगों को इन प्रस्तावों की संख्या बताते-बताते थक गई हूं. मैंने हमेशा कहा है कि आइटम नंबर्स मेरी प्राथमिकताओं की सूची में नहीं है.' उन्होंने कहा, 'मेरी अब तक आइटम गीत करने की इच्छा नहीं रही है लेकिन मैं ऐसा नहीं कहती कि मैं कभी भी ऐसा नहीं करूंगी. हो सकता है कि एक दिन मैं ऐसा करूं, कौन जानता है.'

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना कहती हैं कि वह श्वेता पर फिल्माए गए 'कट्टो गिलहरी छम्मक छल्लो' को मिल रही लोकप्रियता से खुश हैं. उन्होंने कहा, 'यह बहुत अच्छी बात है कि इस गीत को पसंद किया जा रहा है. आखिरकार यह हमारी फिल्म का गीत है. श्वेता ने बहुत अच्छा काम किया है और मुझे नहीं लगता कि कोई और यह गीत उनसे बेहतर कर सकता था.'

Advertisement

इस फिल्म से राजनेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही 'मिले ना मिले हम' में सागरिका घाट्गे व नीरू बाजवा ने भी अभिनय किया है.

Advertisement
Advertisement