scorecardresearch
 

आकृति कक्कड़: कोयल सी सुरीली

वे   पांच साल की उम्र से गा रही हैं. नई दिल्ली के स्प्रिंगडेल्स स्कूल की यह छात्रा टीवीएस सा रे गा मा कार्यक्रम की विजेता रही है.

Advertisement
X
आकृति कक्कड़
आकृति कक्कड़

आकृति कक्कड़  24 वर्ष

वे पांच साल की उम्र से गा रही हैं. नई दिल्ली के स्प्रिंगडेल्स स्कूल की यह छात्रा टीवीएस सा रे गा मा कार्यक्रम की विजेता रही है. बारहवीं के बाद अपने माता-पिता के साथ मुंबई आने को वे अपने जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट मानती हैं. पिछले साल रिलीज हुए उनके एल्बम आकृति को काफी सराहा गया है. वे गायिकी के साथ कंपोजिंग करना भी पसंद करती हैं.

वे बताती हैं, ''आकृति के छूने दो गीत को मैंने कंपोज किया था. पर रजत ढोलकिया (जिंगल मेकर) यह जानते नहीं थे. उन्होंने इस गीत के लिए जब शंकरजी को बधाई दी तो उन्होंने कहा था ''काश यह कंपो.जिशन मेरी होती'' और यह मेरा अब तक का सबसे बड़ा कॉम्पलीमेंट है.'' वे अपने दूसरे एल्बम की तैयारी में हैं.
जानते हैं: दिल्ली के रेडियो वन का एंथम उन्होंने ही कंपोज किया है.
शौक हैः शॉपिंग करने का.
फुरसत में: घर पर परिवार के साथ रहना, कुकिंग करना और प्यानो पर कंपोजिंग.
जरा हटकरः वे किताबें तो खरीदती हैं लेकिन उन्हें पढ़ती नहीं.
''मेरी कोशिश हमेशा पिछले काम से बेहतर करने की रहती है.''
उनकी आवाज बहुत सुरीली है और वे एक बेहतरीन परफॉर्मिंग सिंगर हैं.
शंकर महादेवन, संगीत निर्देशक

Advertisement
Advertisement