बिग बी आज अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज से ही सोनी टीवी पर 'कौन बनेगा करोड़पति 4' शुरू हो रहा है.
अमिताभ के जन्मदिन पर हरेक साल उनके मुंबई स्थित घर पर उनके प्रशंसकों का तांता लग जाता है. आज भी उनके घर के सामने कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. कुछ फैन्स ने तो उनके घर के सामने होर्डिंग्स भी लगाए हैं जिन पर बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं. उम्मीद है कि बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां भी जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने उनके घर तक पहुंचेंगी. आज से ही सोनी टीवी पर अमिताभ के मशहूर क्विज शो के बी सी के नए सीज़न का भी आगाज हो रहा है.
अमिताभ बच्चन के दीवानों ने उन्हे कई नाम दिए हैं. कोई उन्हें 'बिग बी' कहता है तो कोई उन्हें 'स्टार ऑफ द मिलेनियम' तो किसी ने उन्हें नाम दिया है 'शहंशाह' का. लेकिन अमिताभ के चाहने वालों ने उनहें सबसे पहला नाम दिया था 'एंग्री यंग मैन' का और इसकी वजह थी बच्चन का वह आक्रोश जो फिल्मी पर्दे पर एक पूरे तबके की आवाज़ उठाता था.
एक दौर था जब कुछ लोगों ने कहा कि अमिताभ सिर्फ एक्शन हीरों हैं. लेकिन यह लोगों की गलत फहमी थी. अमिताभ की कॉमेडी से भी पूरी दुनिया हैरान हो गई.
आज अमिताभ बच्चन पूरे 68 साल के हो रहे हैं. पिछले चालीस सालों में बिग बी ने अपने दीवानों को कई यादगार पल दिए हैं. वो पल जिन्हे फिल्मी पर्दे पर देखने वाले बच्चे बूढ़े और जवान कभी नहीं भूल सकते.
अमिताभ बच्चन टीवी में एक बार फिर दर्शकों के सामने बहुप्रतिक्षित गेम शो कौन बनेगा करोड़पति लेकर आ रहे हैं. शो को जानबूझकर अमिताभ बच्चन के जन्मदिन से शुरू किया जा रहा है.
हालांकि एक अन्य चैनल पर बिग बॉस का प्रसारण भी रात नौ बजे से ही किया जा रहा है, जिसके होस्ट सलमान खान हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान और अमिताभ में किसकी तूती बोलती है.