scorecardresearch
 

IIFA समारोह में हुआ ‘शंघाई’ का वर्ल्ड प्रीमियर

सिंगापुर में IIFA फिल्‍म समारोह में फिल्‍म ‘शंघाई’ के वर्ल्ड प्रीमियर में फिल्म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी, प्रमुख अभिनेता अभय देयोल और कलकी कोइचलिन शामिल हुए लेकिन सहकलाकार इमरान हाशमी इस मौके पर मौजूद नहीं थे.

Advertisement
X

सिंगापुर में IIFA फिल्‍म समारोह में फिल्‍म ‘शंघाई’ के वर्ल्ड प्रीमियर में फिल्म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी, प्रमुख अभिनेता अभय देयोल और कल्‍की कोइचलिन शामिल हुए लेकिन सहकलाकार इमरान हाशमी इस मौके पर मौजूद नहीं थे.

आईफा के पहले दिन इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें बालीवुड कलाकार दिया मिर्जा, जोया अख्तर, समीरा रेड्डी और चित्रांगदा सिंह अपने डिजायनर वस्त्रों में शामिल हुईं लेकिन इस दौरान इमरान की कमी महसूस की गई.

कल्‍की ने इस मौके पर कहा, ‘हम अपने साथ इमरान को भी यहां चाहते थे लेकिन वह बीमार है और इसी वजह से सिंगापुर नहीं आ सका.’ एक प्रशंसक ने पूछा, ‘क्या इमरान हाशमी यहां हैं? मैं उन्हें देखना चाहता हूं. मैंने उनकी 'जन्नत', 'जन्नत टू' सभी फिल्में देखी हैं.’
Emraan Hashmi gives Shanghai world premiere a miss.

Advertisement
Advertisement