फिल्म उद्योग के लिए नई माने जाने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड में लंबे समय तक जमे रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.
उनका कहना है कि वह अपने समकालीन अभिनेत्रियों से आगे बढ़ने की कोशिश नहीं करतीं. उनके सफलता का मंत्र कठिन मेहनत और अपने काम पर ध्यान देना है.
सोनाक्षी ने कहा, 'मैं कड़ी प्रतिस्पर्धा में विश्वास करती हूं. मुझे दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, परिनीति चोपड़ा जैसी कुछ अभिनेत्रियां पर्दे पर काफी अच्छी और तरोताजा नजर आती हैं. हर कोई यहां कड़ी मेहनत और काम करने के लिए है. मैं उनसे आगे नहीं जाना चाहती. मैं इसे इस तरह से नहीं लेती. मुझे लगता है कि अपने काम पर ध्यान लगाना ही सही रास्ता है.'
सोनाक्षी की पहली फिल्म 'दबंग' थी और उसके बाद उन्होंने 'राउडी राठौर', 'जोकर', 'ओह माई गॉड' में अभिनय किया है. उनकी आगामी फिल्म 'सन आफ सरदार' है जो दीवाली पर प्रदर्शित हो रही है.