फिल्म 'दबंग' करने के बाद से सोनाक्षी सिन्हा के सितारे बुलंदी पर हैं. 'दबंग' के बाद उन्होंने कई सफल फिल्में दी और अब भी उनके हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. सोनाक्षी सिन्हा के लिए कुछ शब्द एकदम सटीक हैं और वो हैं आत्मविश्वासी, जमीन से जुड़ी हुई और क्रिएटिव.
ज्यादा ग्लैमरस और हॉट अवतार में सोनाक्षी
सोनाक्षी कहती हैं कि भले ही वह एक स्टार की बेटी हैं लेकिन घर में नखरे दिखाने की उन्हें जरा भी इजाजत नहीं है. सामान्य घरों की तरह उनकी मां उनपर देर से उठने के लिए और कमरा साफ नहीं करने के लिए चिल्लाती हैं. लोगों को यह सुनने में भले ही अजीब लगता हो लेकिन हकीकत यही है कि हमारे माता-पिता ने इस बात का ध्यान रखा कि हम किसी जानी-मानी हस्ति के बच्चों के तौर पर लोगों के सामने नहीं आए. हम ऑटो में घूमें हैं और मैं कॉलेज के लिए लोकल ट्रेन से जाती थी. हमारी परवरिश एकदम सामान्य परिवार के बच्चों की तरह हुई है.
सोनाक्षी सिन्हा की अनदेखी तस्वीरें
वह अब भी मुंबई की एक सामान्य लड़की की तरह रहती हैं. छुट्टियों के दिन वह अपने दोस्तों के साथ फिल्में देखकर बिताना पसंद करती हैं और ज्यादा से ज्यादा सोना पसंद करती हैं. सोनाक्षी कहती हैं कि काम के वक्त के अलावा मैं बहुत ही आलसी लड़की हूं. मैं छुट्टी के दिन सब कसर पूरी करती हूं, मैं सोती हूं, मैं घूमने जाती हूं, बाहर खाना खाती हूं, किताब पढ़ती हूं.
सोनाक्षी से पूछने पर कि क्या उनके व्यस्त शेड्यूल के चलते वह परिवार को कम समय दे पाती हैं, वह कहती हैं, 'वह मैनेज करती हैं. शूटिंग पर रोज जाना होता है इसलिए जो वक्त मिलता है मै परिवार वालों के साथ बिताती हूं. बाहर शूटिंग के दौरान थोड़ी दिक्कत होती है. कई बार मां मुझसे मिलने ही आ जाती हैं.'
सोनाक्षी कहती हैं, मैंने कभी एक्टिंग के बारे में सोचा नहीं था. मैं बहुत मोटी थी और दिल्ली में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी. पढ़ाई के दौरान कभी इस क्षेत्र में आने की बात नहीं सोची थी. सोनाक्षी के जीवन में परिवर्तन तब आया जब उन्होंने 30 किलो वजन घटाया और अरबाज और सलमान ने उन्हें अपने नए प्रोजेक्ट के लिए चुना. जब वह दोनों मेरे पास 'दबंग' की स्क्रिप्ट लेकर आए, मैं उन्हें मना नहीं कर पाई. लेकिन मुझे तैयारी के लिए समय नहीं मिला.
सोनाक्षी की पहली फिल्म सुपरहिट हो गई. इसके बाद से ही उनके पास फिल्मों के ऑफर, विज्ञापनों की झड़ी लग गई. सोनाक्षी कुछ समझ पाती इससे पहले ही वह स्टार बन गई थी. सोनाक्षी कहती हैं कि स्टार वाली बात घर में नहीं होती थी, लेकिन बाहर जाने पर लोग ऑटोग्राफ के लिए आते थे.
वह कहती है, 'मैं अन्य हीरोइन की तरह साइज जीरो नहीं हूं लेकिन मैं अपने वजन के साथ संतुष्ट हूं. मेरा मानना है कि आत्मविश्वास जरूरी है. मैंने हर परिस्थिति का सामना करने का गुर अपने पिता से सीखा है. शुरू-शुरू में अखबारों में आने वाली अफवाहें मुझे परेशान करती थी, मुझे लगता था कि लोग मेरे बारे में इस तरह की बातें कैसे लिख सकते हैं. फिर एक दिन सलमान ने मुझे कहा कि लोग तुम्हारे बारे में कुछ न कहे इससे अच्छा है कि वह तुम्हारे बारे में कुछ कहें क्योंकि वही तुम्हें पॉपुलर बनाएगा.
प्यार के बारे में पूछने पर सोनाक्षी ने रटा हुआ जवाब दिया कि उन्हें एक परफेक्ट इंसान का इंतजार है जो उन्हें समझे. सोनाक्षी एक फैशन डिजाइनर भी हैं. फैशन के बारे में सोनाक्षी कहती हैं कि मुझे जीन्स टीशर्ट पसंद है. मुझे कहीं बाहर भी जाने के लिए सादा पहनावा ही पसंद है.