'इश्किया' व 'द डर्टी पिक्चर' में बॉलीवुड तारिका विद्या बालन के साथ अभिनय कर चुके अभिनेता नसीरुद्दीन शाह मानते हैं कि फिल्मोद्योग की अन्य अभिनेत्रियां उनकी सह-अभिनेत्री से ईर्ष्या करती हैं. उन्होंने कहा कि विद्या अभी ऐसी जगह हैं, जहां सभी उनसे ईर्ष्या करते हैं.
फोटो गैलरी: फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ का फर्स्ट लुक
इकसठ वर्षीय नसीरुद्दीन ने अपनी फिल्म 'चालीस चौरासी' का संगीत जारी करने के अवसर पर कहा, 'वह अद्भुत अभिनेत्री हैं. वह बहुत बहादुर हैं. वह न केवल कड़ी मेहनत करती हैं बल्कि भूमिकाओं के चयन में भी साहस दिखाती हैं. यह उनके साहस का प्रमाण है कि आज की ज्यादातर अग्रणी अभिनेत्रियां उनसे ईर्ष्या करती हैं.'
फोटो गैलरी: अभिनेत्री विद्या बालन की अदाएं
वह महसूस करते हैं कि आज के दौर में विद्या अकेली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनके इर्द-गिर्द महिला केंद्रित पटकथा बुनी जा सकती है. उन्होंने कहा, 'यह एक अद्भुत बात है. इसलिए मैं उन्हें सलाम करता हूं.'
नसीरुद्दीन ने 1975 में समानांतर फिल्म 'निशांत' से अभिनय की शुरुआत की थी. साल 1980 में उन्होंने मुख्यधारा की फिल्म 'हम पांच' में अभिनय किया.
साल 2011 में उनकी '7 खून माफ', 'दैट गर्ल इन यलो बूट्स' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' फिल्में भी प्रदर्शित हुईं. उनकी 'चालीस चौरासी' अगले साल 13 जनवरी को प्रदर्शित होगी. इसके बाद उनकी 'द ब्लूबेरी हंट' भी प्रदर्शन के लिए कतार में है.