करीना कपूर पर फिल्माए गए 'हीरोइन' के गाने 'हल्कट जवानी' को यूट्यूब पर 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा.
गाने का वीडियो औपचारिक तौर पर 16 अगस्त को अपलोड किया गया था और इसकी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.
गणेश आचार्य के नृत्य निर्देशन में करीना को दर्शकों ने खूब सराहा है. गौरतलब है कि 'हिरोइन' 21 सितम्बर को प्रदर्शित होगी.