स्पाइस गर्ल रह चुकीं गेरी हैलीवेल के हजारों नखरे हैं और वह काफी हाई-मेंटेनेंस डिमांड करने वाली गर्लफ्रेंड हैं. जी हां, ‘डेली स्टार’ की खबर के मुताबिक गेरी के व्बॉयफ्रेंड हेनरी बेकविद के पिता जॉन बेकविद का कहना है कि उनका बेटा अपनी गर्लफ्रेंड के नखरों से काफी तंग है और वह उन्हें झेल नहीं पा रहा.
जॉन का कहना है कि दुनिया भर में रेड-कार्पेट ट्रीटमेंट हासिल करने वाले शख्स के साथ रहना काफी मुश्किल होता है. यह प्रिंस फिलीप की तरह होने जैसा है.
हालांकि जॉन गेरी की तारीफ भी करते हैं और कहते हैं कि वह मजाकिया होने के साथ-साथ उर्जा से भरपूर है.