scorecardresearch
 

करीना ने बढ़ाया महिला सितारों का कद: फ्रीडा

ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेयनेयर’ से चर्चा में आईं अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि हिंदी सिनेमा में करीना कपूर की वजह से महिला सितारों का कद बढ़ा है.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेयनेयर’ से चर्चा में आईं अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि हिंदी सिनेमा में करीना कपूर की वजह से महिला सितारों का कद बढ़ा है.

करीना ने मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हेरोइन’ के लिए कथित तौर पर आठ करोड़ रुपये लिए हैं. हिंदी सिनेमा के इतिहास में किसी अभिनेत्री की ओर से ली गई अब तक की यह सबसे ज्यादा रकम है.

फ्रीडा ने एक पत्रिका के साथ बातचीत में करीना का हवाला देते हुए कहा, ‘भारत में अभिनेता और अभिनेत्री को मिलने वाली रकम में बहुत ज्यादा फर्क रहा है, लेकिन इस साल अभिनेत्रियों ने इस चलन को चुनौती दी है.’ ‘फ्लॉन्ट’ पत्रिका में फ्रीडा की एक तस्वीर छपी है. इसमें उन्हें 1950 के दशक के ग्लैमरस लुक में पेश किया गया है.

Advertisement
Advertisement