हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो के अभिनय का सफर शानदार रहा है और उनका कहना है कि आगे भी उनका लगाव विशेष फिल्मों से बना रहेगा.
वेबसाइट ‘कांटैक्ट म्यूजिक डॉट कॉम’ के अनुसार डिकैप्रियो ने कहा, ‘मैं बतौर अभिनेता कुछ खास और वास्तविक दिखना चाहता हूं. इसके लिए जरूरी है कि फिल्म की पटकथा बेहतरीन हो, निर्देशक शानदार हो और फिल्म में काम करने वाले लोग भी खास हों. मेरा मानना है किसी भी अभिनेता का यही सपना होगा.’
‘टाइटैनिक’ और ‘अवतार’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके 36 वर्षीय डिकैप्रियो ने अब तक कई तरह की फिल्मों में काम किया है. वह अपने अभिनय के सफर को इसी खास अंदाज में जारी रखना चाहते हैं.