scorecardresearch
 

साल 2010 में अदालती विवादों में घिरी रहीं कई फिल्में

वर्ष 2010 की लगभग हर बड़ी फिल्म को अदालत के नोटिस का सामना करना पड़ा या वह विवादों में घिरी. चाहे वह पीपली लाइव हो या वीर, दबंग, गोलमाल, राजनीति, माई नेम इज खान, हाउसफुल, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई या एंथीरन.

Advertisement
X

वर्ष 2010 की लगभग हर बड़ी फिल्म को अदालत के नोटिस का सामना करना पड़ा या वह विवादों में घिरी. चाहे वह पीपली लाइव हो या वीर, दबंग, गोलमाल, राजनीति, माई नेम इज खान, हाउसफुल, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई या एंथीरन.

वीर, इश्किया और रन तीन जनवरी को रिलीज हुई थीं. ये फिल्में कानूनी विवाद में उलझ गईं. वीर को लेकर गुड़गांव में रहने वाले लेखक पवन चौधरी ने अनुमति प्राप्त किये उसकी पुस्तक की कुछ सामग्री लेने के मामले में बालीवुड अभिनेता सलमान खान और निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा को नोटिस जारी किया.

लेखक पवन चौधरी ने दावा किया कि उनकी पुस्तक ‘ट्रायोलाजी आफ विज्डम’ के कापीराइट का कथित तौर पर उल्लंघन करते हुए उसका कुछ हिस्सा उठा कर अवैध लाभ प्राप्त किया गया . उसने इसके लिए 20 लाख रूपये के हर्जाने का दावा किया है. लेखक ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की भी अपील की.

Advertisement

इश्किया की रिलीज के बाद इस फिल्म का लोकप्रिय गीत ‘इब्नबतूता’ विवादों में घिरा. फिल्म के अनुसार, गीत के लेखक गुलजार हैं. पर कहा गया कि यह गीत वास्तव में सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखी गई नर्सरी की एक कविता है. बहरहाल, गीतकार गुलजार ने बाद में स्पष्ट किया कि गीत और कविता दोनों की सामग्री अलग अलग है.

फरवरी में शाहरूख खान की ‘माई नेम इज खान’ विवादों में घिरी. कारण, आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की उपेक्षा पर शाहरूख ने उनका पक्ष ले लिया जिसकी वजह से वह शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के निशाने पर आ गए. ‘माईनेम इज खान’ की रिलीज रोकने की धमकी दी गई.{mospagebreak}

साजिद खान की ‘हाउसफुल’ जैसे ही रिलीज हुई, प्रकाश मेहरा प्रोडक्शन ने साजिद को यह कहते हुए नोटिस भेज दिया कि फिल्म में कंपनी की अनुमति लिए बिना उसी होम प्रोडक्शन ‘लावारिस’ के गीत ‘अपनी तो जैसे तैसे’ का इस्तेमाल किया गया है. यह गीत प्रकाश मेहरा ने लिखा था.

रामगोपाल वर्मा की अमिताभ बच्चन अभिनीत रन के साथ विवादों की शुरूआत शूटिंग के दौरान ही हो गई थी. कहा गया कि इसमें राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ का एक गीत में इस्तेमाल हुआ है. विवाद इतना बढ़ा कि रामू उच्चतम न्यायालय की शरण में गए. उनकी दलील खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि राष्ट्रगान को तोड़मरोड़ कर इस तरह डाला गया है कि नकारात्मक भाव का अहसास होता है. ऐसा करने का हक किसी को नहीं है.

Advertisement

निर्देशक प्रकाश झा की ‘राजनीति’ फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए दो याचिकाएं बंबई उच्च न्यायालय में दाखिल की गईं. एक में स्वयं को कांग्रेस कार्यकर्ता बताते हुए याचिकाकर्ता ने दावा किया कि कैटरीना कैफ की भूमिका कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आधारित है और फिल्म में उनकी मानहानि हुई है. दूसरी याचिका पटकथा लेखक योगेद्र कोंकर की थी जिनका दावा था कि फिल्म उनकी स्क्रिप्ट पर आधारित है. दोनों याचिकाएं खारिज कर दी गईं.

नवंबर माह में राज ठाकरे नीत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शहर में बेस्ट की बसों में ऐश्वर्या राय और रितिक रोशन अभिनीत ‘गुजारिश’ फिल्म के पोस्टरों को लेकर आपत्ति जताई और इन्हे हटाने की मांग की.

पोस्टरों में ऐश्वर्या राय को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया था. मनसे की बेस्ट कामगार सेना ने कहा कि अगर बेस्ट इन विज्ञापनों को हटाने में नाकाम रहता है तो वह अपने तरीके से कदम उठाएगी.{mospagebreak}

‘आई हेट लव स्टोरीज’ को लेकर निर्देशक पुनीत मल्होत्रा और सोनम की लेखिका शोभा डे से जम कर तकरार हुई. शोभा ने इस फिल्म को कर अपने स्तंभ में कुछ टिप्पणी की और पुनीत ने उन्हें कथित तौर पर ‘फॉसिल’ कह दिया.

‘तेरे बिन लादेन’ को पाकिस्तान में प्रतिबंध का सामना करना पड़ा क्योंकि इसका शीषर्क ओसामा बिन लादेन का अहसास कराता था. यह भी कहा गया कि आतंकी हमलों के डर से पाकिस्तान में इस फिल्म पर रोक लगाई गई.

Advertisement

‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के लिए कभी तस्कर रहे हाजी मस्तान के दत्तक पुत्र सुंदर शेखर मिर्जा ने निर्माता एकता कपूर को यह आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा कि उसके परिवार की अनुमति लिए बिना उसके पिता पर फिल्म बनाई गई.

सितंबर में आमिर खान की ‘पीपली लाइव’ रिलीज हुई और उसमें आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर आमिर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ से नोटिस मिल गया. इस फिल्म के गीत ‘महंगाई डायन’ को लेकर इसके लेखक और उनकी मंडली ने भी आमिर की नींद उड़ाईं और 11 लाख रूपये की मांग की. बाद में यह विवाद सुलझ गया.

हॉलीवुड की फिल्म ‘फोन बूथ’ की नकल कर ‘नाक आउट’ बनाना निर्माताओं को महंगा पड़ा और इस नकल के एवज में उन्हें 1. 5 करोड़ रूपये का भुगतान करना पड़ा.{mospagebreak}

सलमान की सुपरहिट ‘दबंग’ के गीत ‘मुन्नी’ को लेकर भी बवाल उठा. मलाइका अरोरा पर फिल्माए गए इस गीत में ‘झंडू बाम’ का इस्तेमाल करने के लिए ‘इमामी’ ने सलमान की कंपनी को नोटिस भेज दिया. बाद में दोनों पक्षों में समझौता हुआ और मलाइका इमामी की ब्रांड एंबेसैडर बन गइ’ तथा झंडू बाम के विज्ञापन में ‘मुन्नी’ नजर आने लगी.

रिलीज के एक सप्ताह बाद ही ‘गोलमाल 3’ को ‘द इंडियन स्टैमरिंग एसोसिएशन’ ने नोटिस भेज कर कहा कि फिल्म में श्रेयस तलपड़े का किरदार उन लोगों का मजाक उड़ाता है जो हकलाते हैं.

Advertisement

अभिषेक बच्चन की ‘रावण’ को इसलिए अदालत में जाना पड़ा क्योंकि जूनियर बी ने कथित तौर पर एक सीन के लिए बेहद उंचाई से छलांग लगाने का दावा किया जबकि एक स्टंटमैन ने सबूत पेश कर उनके दावे को गलत साबित कर दिया.

एंथीरन को रिलीज के करीब डेढ़ माह बाद नोटिस मिला. मद्रास उच्च न्यायालय में एक तमिल लेखक अरूर तमिलनादन ने याचिका दायर कर कहा कि रजनीकांत अभिनीत यह फिल्म उसकी 1995 में प्रकाशित किताब पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement