हिन्दी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता और निर्माता सलमान खान का कहना है कि उनके अपने बैनर तले बनी फिल्म ‘चिल्लरपार्टी’ उनकी अबतक की सबसे बेहतर फिल्म है. सलमान ने यह बातें ‘ट्विटर’ पर लिखीं.
शुक्रवार से प्रदर्शित होने वाली बच्चों पर आधारित इस फिल्म के निर्देशक विकास बहल और नितेश तिवारी हैं और इसका निर्माण यूटीवी मोशन पिक्चर्स व सलमान खान बीइंग ह्यूमन प्रोडक्शन ने संयुक्त रूप से किया है। फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रिवाला हैं.
फिल्म निर्माता और सलमान के भाई अरबाज खान ने इसे बच्चों की एक बेहतरीन फिल्म बताते हुए ट्विटर पर सलमान और फिल्म के सदस्यों को बधाई दी.