बॉलीवुड ने सिविल सोसाइटी के सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को मंगलवार को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की घटना की आलोचना की है. पुलिस ने जन लोकपाल विधेयक की मांग में अनशन की तैयारी कर रहे अन्ना को उनके कई प्रमुख समर्थकों के साथ हिरासत में लिया है. जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर ने अन्ना को हिरासत में लिए जाने को 'गैरसंवेधानिक' करार दिया है जबकि मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने इस घटना को 'भारतीय गणतंत्र का सबसे दुखद दिन' करार दिया है. इन दोनों के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियों ने पुलिस की इस कार्यवाही की निंदा की है.
किन हस्तियों ने क्या कहा:
अनुपम खेर: अन्ना हजारे, किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल को जेपी पार्क पहुंचने से पहले हिरासत में ले लिया गया. यह भारतीय गणतंत्र के लिए सबसे काला दिन है. हमें सरकार की इस कार्यवाही का विरोध करना है और अपनी बात शांतिपूर्वक कहनी है.
जावेद अख्तर: मैंने अन्ना हजारे के काम करने के तरीके के बारे में कुछ बातें सुनी हैं लेकिन उन्हें हिरासत में लिया जाना असंवैधानिक और अस्वीकार्य है.
शेखर कपूर: हिंसा का कोई खतरा नहीं है लेकिन इसके बावजूद सरकार ने अन्ना हजारे को हिरासत में ले लिया. लाखों लोग आज अन्ना के समर्थन में खड़े हैं क्योंकि उनका तंत्र पर से विश्वास मिट गया है. अगर सरकार लोगों का प्रतिनिधित्व करती है तो उसे अन्ना की टीम को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाजत देनी चाहिए.
अनुराग कश्यप: कांग्रेस का कामकाज देखकर लग रहा है कि आपातकाल का दौर लौट आया है. यह सरकार काफी कुछ छुपाने की कोशिश कर रही है. पुलिस बल का प्रयोग करके सरकार अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को एक तरह से स्वीकार कर रही है.
शबाना आजमी: हम अन्ना हजारे को हिरासत में लिए जाने का विरोध करते हैं. देश के सभी लोगों को संवेधानिक तौर पर प्रदर्शन का अधिकार है.
दिया मिर्जा: यह साफ हो गया है कि सरकार ने अन्ना हजारे को हीरो बना दिया है. उनका कद पहले से काफी अधिक बढ़ गया है.
गौरव कपूर: यह तो होना ही था. क्या अन्ना को यह मालूम नहीं था कि हमारे देश में प्रदर्शन का एक ही तरीका प्रचलित है. वह तरीका है दुकानों को नुकसान पहुंचाओ और बसों को जला दो!