scorecardresearch
 

बॉलीवुड के कलाकार आए अन्‍ना के साथ

अन्ना हजारे के मूवमेंट के समर्थन में क्या आम क्या खास सभी कूद पड़े हैं. खासतौर से बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अन्ना के हल्लाबोल का समर्थन किया है.

Advertisement
X
अन्ना हजारे को बॉलीवुड का समर्थन
अन्ना हजारे को बॉलीवुड का समर्थन

अन्ना हजारे के मूवमेंट के समर्थन में क्या आम क्या खास सभी कूद पड़े हैं. खासतौर से बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अन्ना के हल्लाबोल का समर्थन किया है. नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर कई जानी-मानी फिल्मी हस्तियों ने हजारे को समर्थन देने की घोषणा की है.

आमिर खान तो अपने बेबाक विचारों के लिए जाने ही जाते हैं. उन्होंने अन्ना की मुहिम का समर्थन करते हुए कहा, ‘भ्रष्टाचार से पीड़ित देश के एक अरब से ज्यादा लोगों में से एक मैं भी हूं. और मैं भ्रष्टाचार को लेकर बेहद चिंतित हूं.’

फिल्मी दुनिया के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘पूरा देश अन्ना हजारे को जिस तरह समर्थन दे रहा है, मैं उससे अभिभूत हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने भ्रष्टाचार से परेशान और थक चुके लाखों भारतीयों और अन्ना हजारे के समर्थन में जंतर मंतर जाने का फैसला किया है.’

अनुपम खेर कहते हैं, ‘जब कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा है तो मैं उसके तरीकों पर नहीं जाता, मैं उसकी नीयत की तारीफ करता हूं.’

{mospagebreak} फिल्मकार फरहान अख्तर ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं अन्ना हजारे का समर्थन करता हूं. हमारा देश लंबे समय से भ्रष्टाचार से त्रस्त है. अब समय आ गया है, हम साथ खड़े हों और इसके खिलाफ कुछ करें.’

Advertisement

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हजारे के समर्थन में आने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, ‘हमारे देश में आज अन्ना हजारे के समर्थन में युवा उतर आए हैं, यह सबसे उल्लेखनीय बात है. मैं भी उन्हें समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताती हूं.’

सलीना जेटली का कहना है कि हजारे साहब अनेक हजार के बराबर हैं.

मधुर भंडारकर भी अन्ना का समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना की लड़ाई जबरदस्त आंदोलन के तौर पर उभर रही है.’

जूही चावला ने कहा, ‘मैं अन्ना हजारे का पूरे तौर पर समर्थन करती हूं.’

शेखर कपूर ने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन को देखते हुए संसद को पहल करनी चाहिए. जबकि दिया मिर्जा ने कहा कि अन्ना हजारे हमारी पीढ़ी के लिए मिसाल हैं.

Advertisement
Advertisement