scorecardresearch
 

करीना या कैटरीना बन सकती हैं नामी कंपनी की ब्रांड एम्बेसेडर

पेंट्स बनाने वाली कोलकाता की एक नामी कंपनी किसी बॉलीवुड सुंदरी को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाने वाली है. इसके लिए करीना कपूर तथा कैटरीना कैफ को सबसे अधिक तरजीह दी जा जा रही है.

Advertisement
X

पेंट्स बनाने वाली कोलकाता की एक नामी कंपनी किसी बॉलीवुड सुंदरी को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाने वाली है. इसके लिए करीना कपूर तथा कैटरीना कैफ को सबसे अधिक तरजीह दी जा जा रही है.

कम्पनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिजीत राय ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने विज्ञापन पर बड़ी राशि खर्च करने की योजना बनाई है. हम अपने इमल्शन की सिल्क सीरीज के लिए किसी मशहूर बॉलीवुड बाला को ब्रांड एम्बेसेडर बनाना चाहते हैं. हम अन्य ब्रांडों का भी प्रचार करेंगे.'

उन्होंने कहा कि बॉलीवुड बाला करीना कपूर और कैटरीना कैफ को पसंद किया जा रहा है.

कम्पनी की 88वीं सलाना आम बैठक के मौके पर राय ने कहा, 'हम बातचीत कर रहे हैं और दोनों में से किसी एक को लिया जा सकता है.' उन्होंने कहा कि कम्पनी टेलीविजन विज्ञान पर 35 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

Advertisement
Advertisement