अभिनेता पंकज कपूर ने फिल्म मौसम के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है. पेश है उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंशः
निर्देशन के लिए इतना लंबा समय क्यों लिया?
मैं हर काम परफेक्शन से करने में यकीन रखता हूं. कोई भी काम करने से पहले आपको उसमें एजुकेट होना होता है. निर्देशन को आत्मसात करने की तैयारी में वक्त लग गया.
मौसम कैसे बनी?
शाहिद ने कहा कि मैं उनके लिए एक फिल्म बनाऊं. मेरी पहले की स्क्रिप्ट में वे कहीं फिट बैठे नहीं, इसलिए चार साल पहले मौसम लिखनी शुरू की जिसे पूरा करने में दो-ढाई साल का समय लगा.
मौसम दूसरी रोमांटिक फिल्मों से कैसे अलग है?
फिल्म देखने के बाद आपको पता चलेगा कि यह फिल्म रोमांटिक फिल्मों का अगला अध्याय है. यह बहुत ही पोयटिक किस्म की है.
यह बतौर निर्देशक पहली फिल्म है, किस तरह की मुश्किलें पेश आईं?
फिल्म का नाम मौसम है, और मौसम ने ही ज्यादा परेशान किया. जब हम स्कॉटलैंड में बसंत ऋतु की शूटिंग के लिए गए तो वहां बरसात रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी.
शाहिद के साथ आगे भी काम करेंगे?
क्यों नहीं, वे मेरे बेटे होने के साथ बेहतरीन एक्टर हैं. मेरे दो बच्चे भी हैं, जो अभिनय के क्षेत्र में आना चाहते हैं. मुझे उनकी भी मदद करनी है.