scorecardresearch
 

ऑस्‍कर में नामांकित हुई रणबीर की 'बर्फी'

हाल में रिलीज हुई रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा स्टारर बॉलीवुड फिल्म बर्फी के हिस्से एक और बड़ी कामयाबी आई है. इस फिल्म को विदेशी फिल्म कैटिगरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट कर लिया गया है.

Advertisement
X

हाल में रिलीज हुई रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'बर्फी' के हिस्से एक और बड़ी कामयाबी आई है. इस फिल्म को विदेशी फिल्म कैटिगरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट कर लिया गया है.

यह फिल्म पिछले हफ्ते ही रिलीज हुई है. ‘बर्फी’ ने पुरस्कार की दौड़ में 19 अन्य फिल्मों को पछाड़ा. फिल्म में रणबीर ने बहरे और गूंगे लड़के बर्फी की भूमिका निभाई है जो प्रेम करता है और उसमें आहत भी होता है.

प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में मंदबुद्धि लड़की बनी है. इनके अलावा दक्षिण भारतीय अभिनेत्री एलेना डिक्रूज ने भी इस फिल्म के जरिये बालीवुड में पदार्पण किया है.

भारतीय फिल्म महासंघ के महासचिव सुपर्ण सेन ने बताया कि बर्फी ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है. हमने 20 फिल्मों में से उसका चयन किया है.

Advertisement

रणबीर कह चुके हैं कि उन्हें इस फिल्म की भूमिका निभाने की प्रेरणा महान कॉमेडियन चार्ली चेपलिन और अपने दादा राजकपूर से मिली है. इस फिल्म में रणवीर का कोई संवाद नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement