बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील लदाक के घर हाल ही में एक बेटे ने जन्म लिया है और उन्होंने उसका नाम नाम रेयान रखा है.
अमृता ने कहा, ‘हां, हमने अपने बेटे का नाम रेयान रखा. उसके नाम का मतलब ‘स्वर्ग का द्वार’ है.’
अमृता ने इससे 2010 में अपनी पहली संतान अजान को जन्म दिया था. उनका कहना है कि वह अपने दोनों बेटों की देखभाल कर खुश हैं और बॉलीवुड में वापसी का उनका कोई इरादा नहीं है.
अमृता ने रेयान को शनिवार को जन्म दिया था. रेयान के जन्म से पहले उन्हें उनकी प्रिय मित्र अभिनेत्री करीना कपूर की मेंहदी की रस्म पर देखा गया था.
अमृता की एक मित्र ने कहा, ‘चिकित्सकों के आदेश बावजूद अमृता करीना के संगीत कार्यक्रम में जाने पर अड़ी रहीं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह किसी के लिए भी इसे छोड़ना नहीं चाहतीं.’