बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'ओह माइ गॉड' में विशेष रूप से डिजाइन की गई 10 लाख रुपये कीमत वाली मोटरसाइकिल चलाते नजर आएंगे. 'वारडेंची चॉपर' नाम की इस मोटरसाइकिल को विशेष रूप से फिल्म के विषय और अवधारणा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
एक सूत्र ने बताया, 'वारडेंची को चॉपर बनाने में 45 दिन का समय लगा. इसे फिल्म और अक्षय के शानदार व्यक्तित्व को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. अक्षय को डिजाइन बहुत पसंद है और वह मोटरसाइकिल से बहुत प्रभावित हैं.'
मोटरसाइकिल में 500 सीसी के इंजन, शानदार ग्राफिक और 300 मिमी. का पीछे का टायर सहित कई विशेषताएं हैं.
'ओह माइ गॉड' में परेश रावल भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म 28 सितंबर को प्रदर्शित होगी.