scorecardresearch
 

अक्षय करेंगे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन

फिल्म कलाकार और निर्माता अक्षय कुमार अगले महीने पणजी में शुरू होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

फिल्म कलाकार और निर्माता अक्षय कुमार अगले महीने पणजी में शुरू होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का उद्घाटन करेंगे.

यह महोत्सव 20 नवंबर को पणजी में शुरू होगा और 11 दिन तक चलेगा. इसमें पिछले 100 साल के भारतीय सिनेमा के बारे में एक विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी.

इस महोत्सव के निर्देशक शंकर मोहन ने कहा, ‘हमें इस बात की बेहद खुशी है कि अक्षय कुमार 20 नवंबर को कला अकादमी में 43वें महोत्सव का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे.’

महोत्सव के दौरान विभिन्न वर्गो में जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, सिनेमा ऑफ द वर्ल्ड, भारतीय पैनोरमा, एनिमेशन और 3डी सिनेमा तथा फिल्म बाजार में कई नामचीन फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा.

इस महोत्सव के दौरान ज्यूरी के सदस्य सर्वश्रेष्ठ फिल्म को चुनेंगे और उसे चांदी का मोर, प्रमाण पत्र और 10 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा.

Advertisement
Advertisement