बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान एक बंगाली टीवी चैनल के एक ‘गेम शो’ में भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के सवालों का जवाब देते हुए नजर आएंगे.
आमिर ने बीती रात बताया, ‘पांच दिन पहले मुझे सौरव का एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें मुझसे उनकी मेजबानी वाले कार्यक्रम में अतिथि प्रतिभागी के रूप में शरीक होने का अनुरोध किया गया था. मैंने इसका जवाब हां में दिया.’ शहर के पास एक स्टूडियो में इस कार्यक्रम की उस विशेष कड़ी की शूटिंग पूरी की गई, जिसके लिए वह यहां आए थे.
इस 45 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि महुआ बांग्ला चैनल पर ‘हू वान्ट्स टू बी ए मिलेनियर’ कार्यक्रम के बंगाली संस्करण के लिए शूटिंग करने में उन्हें मजा आया.
यह पूछे जाने पर ‘दादा’ के सवालों का जवाब देने के लिए उन्होंने सामान्य ज्ञान की कितनी किताबें पढ़ी थी, इस पर आमिर ने कहा, ‘मैंने क्विज की कोई पुस्तक नहीं पढ़ी थी.’