scorecardresearch
 

83 Movie Character Poster: 'धड़पडांगो' डेविल श्रीकांत के लुक में एक्टर जीवा का पोस्टर आया सामने

शनिवार को ताहिर राज भसीन के लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. ताहिर इस फिल्म में भारत के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के किरदार में नजर आने वाले हैं. अब 83 के एक और किरदार का लुक सामने आ गया है.

Advertisement
X
श्रीकांत के लुक में एक्टर जीवा
श्रीकांत के लुक में एक्टर जीवा

रणवीर सिंह की फिल्म 83 की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है. डायरेक्टर कबीर खान ने अपनी इस फिल्म के लिए अलग-अलग इंडस्ट्री के एक्टर्स को लिया है और अपनी क्रिकेट टीम खड़ी की है. कुछ समय पहले रणवीर सिंह का लुक इस फिल्म से सामने आया था. इसमें रणवीर, भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव के लुक में थे.

अब फिल्म 83 से एक-एक कर के फिल्म के सभी किरदारों के लुक सामने आ रहे हैं. शनिवार को ताहिर राज भसीन के लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. ताहिर इस फिल्म में भारत के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के किरदार में नजर आने वाले हैं. अब 83 के एक और किरदार का लुक सामने आ गया है.

सामने आया जीवा का लुक

साउथ के एक्टर जीवा का लुक डायरेक्टर कबीर खान ने शेयर कर दिया है. जीवा फिल्म 83 में पूर्व क्रिकटर कृष्णमचारी श्रीकांत का किरदार निभा रहे हैं. के. श्रीकांत ने वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. श्रीकांत को प्यार से चीका भी बुलाया जाता था और वे जब भी पिच पर होते थे शो और भी मजेदार हो जाता था.

Advertisement

श्रीकांत यानी जीवा को रणवीर की टीम का धड़पडांगो डेविल बताया गया है. देखिए उनका पोस्टर यहां:

View this post on Instagram

The highest scorer in the World Cup finals... there was never a dull moment when Chika was on the pitch. Presenting the “Dhadpadango” devil #KrishnamachariSrikkanth! #ThisIs83 @ranveersingh @actorjiiva @deepikapadukone @mantenamadhu #SajidNadiadwala @vishnuinduri @ipritamofficial @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @vibrimedia @zeemusiccompany @pvrpictures @83thefilm

A post shared by Kabir Khan (@kabirkhankk) on

बता दें कि मिड डे से बात करते हुए एक्टर जीवा ने बताया था कि उन्होंने कैसे फिल्म 83 के लिए तैयारी की. उन्होंने कहा, 'मैं इस फिल्म के लिए जिम के बजाए बाहर जाकर ट्रेनिंग कर रहा हूं. मुझे 7 किलो वजन घटाना है, जिससे मैं अपने किरदार में पतला और यंग लगूं.'

इस दिन होगी रिलीज

रणवीर सिंह की फिल्म 83 में ताहिर राज भसीन और जीवा के अलावा चिराग पाटिल, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, साकिब सलीम, दीपिका पादुकोण और पंकज त्रिपाठी संग अन्य कलाकार हैं. ये फिल्म 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित है. 83, 10 अप्रैल 2020 को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement