बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मशीन बन चुके हैं. पिछले तीन-चार सालों में वह लगातार कई हिट फिल्में दे चुके हैं और अब फैन्स को उनकी अगली फिल्म 83 का इंतजार है. भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले विश्व कप की दास्तां सुनाती इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाने वाले हैं.
रणवीर सिंह के ड्रेसिंग सेंस पर बेहिसाब मीम्स बनते रहे हैं और अब जब वह कपिल देव की भूमिका निभाने जा रहे हैं तो उनके साथ-साथ कपिल देव पर भी मीम्स बनने लगे. कुछ समय पहले फिल्म से रणवीर सिंह का एक लुक शेयर किया गया था. इसमें रणवीर सिंह कपिल का नटराज शॉट लगाते दिख रहे थे. इस फोटो पर काफी मीम्स बनाए गए थे. इसके अलावा कपिल देव के ड्रेसअप पर भी काफी मीम्स बनाए गए थे. अब कपिल देव ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब कपिल देव से उनके फनी मीम्स के बारे में पूछा गया तो पहले वह इस पर हंसे.
Kapil sir preparing for @RanveerOfficial ‘s biopic 🙈🙈 pic.twitter.com/pk93jb9Ow5
— Sharib Hashmi (@sharibhashmi) July 7, 2019
Ranveer Singh as Kapil Dev pic.twitter.com/5YuqCdjoTF
— Krishna (@Atheist_Krishna) November 13, 2019
इसके बाद उन्होंने कहा कि इससे (रणवीर जैसे कपड़े पहनने से) मेरा एनर्जी लेवल भी उनके जैसा हो जाता है. हालांकि, बावजूद इसके अभी एक फर्क है. कपिल देव ने कहा कि मेरा एनर्जी लेवल सिर्फ ग्राउंड पर हाई होता है जबकि रणवीर का बैट्री बैकअप कभी खत्म नहीं होता है. बात करें फिल्म 83 की तो ये फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.
सालभर में रणवीर ने दीपिका को पछाड़ा
पिछले साल दीपिका पादुकोण का नाम फोर्ब्स की 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में टॉप 5 में था और रणवीर सिंह 8वें नंबर पर थे. एक ही साल में ये नंबर उलट हो गया है. साल 2019 की लिस्ट में रणवीर सिंह रैंक 7 पर हैं तो दीपिका पादुकोण इस बार रैंक 10 पर हैं. एक साल के अंदर रणवीर सिंह ने अपना गेम बदल लिया है.